/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/22/supreme-court-94.jpg)
Supreme Court ( Photo Credit : FILE PIC)
सुप्रीमकोर्ट में आज ये बात तय की जाएगी कि असल शिवसेना किसकी है और इस मामले को 5 जजों की बेंच को सौंपा जाए या नहीं। साथ ही खबर ये भी है कि शिंदे गुट के वकील संविधान पीठ बनाकर सुनवाई की मांग कर सकते हैं। शिंदे या ठाकरे ? शिवसेना पर असल अधिकार किसका है ? ये सवाल अभी तक बरक़रार है. इतना ही नहीं 16 बागी विधायकों की अयोग्यता का मामला भी अभी तक चल रहा है। सुप्रीमकोर्ट में आज इन दोनों मुद्दों पर फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट में आज ये बात तय की जाएगी कि इस मामले को 5 जजों की बेंच को सौंपा जाए या नहीं। खबर ये भी है कि शिंदे गुट के वकील संविधान पीठ बनाकर सुनवाई की मांग कर सकते हैं।
आपके बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इससे पहले कहा था कि हमारे ऊपर अयोग्यता का आरोप बिलकुल गलत है। हम अभी भी शिवसैनिक हैं। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे गुट की और से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का कहना था कि शिंदे गुट के विधायक जब तक किसी अन्य पार्टी में विलय नहीं कर देते तक तक वे अयोग्यता से बच नहीं सकते.
Source : Arun Kumar