लखीमपुर की घटना पर SC ने लिया स्वतः संज्ञान, आज CJI की बेंच करेगी सुनवाई

आज छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी गये हैं. 

आज छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी गये हैं. 

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी हिंसा( Photo Credit : News Nation)

लखीमपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने  स्वतः संज्ञान लिया है. कल यानि  शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आज छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी गये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को नहीं मिली लखीमपुर जाने की इजाजत, आज हंगामा तय 

इधर दिल्ली में कांग्रेस के 'जी-23' के नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेने मांग की थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ''एक ऐसा समय था जब यूट्यूब, कोई सोशल मीडिया नहीं था, तब सुप्रीम कोर्ट प्रिंट मीडिया की खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाता था. उसने उन लोगों की आवाज सुनी, जिनकी कोई नहीं सुन रहा था.''

वरिष्ठ वकील सिब्बल ने आग्रह किया, ''आज हमारे नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाई जाती है और उनकी हत्या कर दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि वह इस पर कदम उठाए.''

HIGHLIGHTS

  • लखीमपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने  स्वतः संज्ञान लिया
  • शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश ( CJI) की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी
  • हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी
rahul gandhi Supreme Court suo moto cognizance of Lakhimpur incident
      
Advertisment