नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बिहार में शराबबंदी पर दिए गए पटना हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। दरअसल बिहार सरकार ने हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
इससे पहले हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार के शराबबंदी क़ानून पर रोक लगा दी थी। पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर किए गए सजा को अनुचित बताते हुए इसे गैर-कानूनी करार दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही केंद्र सरकार और शराब कंपनियों को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट ने 30 सितंबर को राज्य सरकार की अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया था, जिसमें राज्य में शराब की बिक्री और इसे पीने पर पाबंदी लगाई गई थी।
Source : News Nation Bureau