सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के पास बन रही मल्टीलेवेल पार्किंग को तोड़ने पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के पास बनाई जा रही मल्टीलेवेल पार्किंग को तोड़ने पर रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो यथास्थिति बनाए रखें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के पास बन रही मल्टीलेवेल पार्किंग को तोड़ने पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के पास बनाई जा रही मल्टीलेवेल पार्किंग को तोड़ने पर रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो यथास्थिति बनाए रखें।

Advertisment

जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा है कि राज्य सरकार ताज इलाके के संरक्षण और प्रदूषण से बचाने के लिये क्या नीति बना रही है।

मल्टी लेवेल पार्किंग लॉट ताजमहल के पूर्वी दरवाज़े से एक किलोमीटर की दूरी पर है। कोर्ट ने कहा है कि वहां पर यथास्थिति बनाए रखा जाए और किसी भी तरह का निर्माण न किया जाए।

10,400 वर्ग किलोमीटर के इलाके को ताज इलाका चिह्नित किया गया है ताकि इस पुरातात्विक महत्व के धरोहर को बचाया जा सके।

और पढ़ें: पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा-मेरे पास मंत्री की सीडी, इसलिए हुआ अरेस्ट

तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि सरकार इसकी सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है और जल्द ही सरकार इस संबंध में एक नीति बनाकर कोर्ट के सामने पेश करेगी।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिये 15 नवंबर की तारीक तय की है।

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को इस मल्टीलेवेल पार्किंग को तोड़ने का आदेश दिया था।

और पढ़ें: विवादित अध्यादेश पर राजस्थान हाई कोर्ट ने केंद्र-राज्य से मांगा जवाब

Source : News Nation Bureau

Parking Supreme Court TajMahal
      
Advertisment