सुप्रीम कोर्ट ने वैष्णो मंदिर पर एनजीटी के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें 24 नवम्बर तक बैटरी गाड़ी और पैदल यात्रियों के लिए विशेष रास्ता खोलने की बात कही गई थी।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान श्राइन बोर्ड ने बताया कि ऐसा कर पाना संभव नहीं है। मौसम के चलते फरवरी के अंत तक तक ही निर्माण शुरू हो पाएगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर श्राइन बोर्ड से जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, कई के बदले गए क्षेत्र
इससे पहले एनजीटी ने कहा था कि वैष्णो देवी में केवल पैदल चलने वालों और बैट्री से चलनेवाली कार के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खोला जाए। इस रास्ते पर टट्टू भी नहीं चलेंगे।
बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड वैष्णो देवी भवन और यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की देख-रेख करता है। राज्य के राज्यपाल इसके प्रमुख होते हैं।
यह भी पढ़ें: NGT ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या पर लगाई लिमिट, 50,000 से ज्यादा लोगों को नहीं मिलेगी इजाजत
Source : News Nation Bureau