logo-image

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर लगाई रोक, कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की खंडपीठ के समक्ष ज्ञानवापी मामले में मुख्य याचिकाकर्ता के एडवोकेट विष्णु ने  मेंशनिंग दी. उन्होंने अपने पिता हरि शंकर जैन की खराब तबीयत का हवाला देकर कल तक सुनवाई टालने का आग्रह किया. हालांकि, मुस्लिम पक्ष के वकील अहमदी ने मामले की सुनवाई आज ही करने की अपील की.

Updated on: 19 May 2022, 12:09 PM

highlights

  • एडवोकेट विष्णु ने जैन की तबीयत खराब होने पर टाली सुनवाई
  • अब सुप्रीम कोर्ट कल करेगा ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई
  • वाराणसी कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने पेश की सर्वे रिपोर्ट

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की खंडपीठ के समक्ष ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले में मुख्य याचिकाकर्ता के एडवोकेट विष्णु ने  मेंशनिंग दी. उन्होंने अपने पिता हरि शंकर जैन की खराब तबीयत का हवाला देकर कल तक सुनवाई टालने का आग्रह किया. हालांकि, मुस्लिम पक्ष के वकील अहमदी ने मामले की सुनवाई आज ही करने की अपील की. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वाराणसी सिविल कोर्ट तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगी, जब तक डबल बेंच मैटर नहीं सुन लेती है. इसके साथ ही कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को 3 बजे सुनवाई की तारीख तय की है.