logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही को लाईव दिखाने को लेकर याचिका पर केंद्र से मांगा सुझाव

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाईव दिखाने को दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च आदालत ने एटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल राव से सहायता मांगी है।

Updated on: 09 Feb 2018, 09:54 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाईव दिखाने को दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च आदालत ने एटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल राव से सहायता मांगी है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बेंच ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की भी प्रतिक्रिया मांगी है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और मैथ्यू नेदमपुरा ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाईव दिखाने को लेकर जनहित याचिका दायर की थी।

अपनी जनहित याचिका में जयसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों और लोगों से जुड़े जरूरी केसों की कार्यवाही को लाइव करने से न्यायपालिका में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही तथ्यों की गलत तरीके से रिपोर्टिंग को भी रोकने में मदद मिलेगी।

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर आगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन, सीनेट में लटका फेडेरल फंडिंग बिल