अश्लील वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक,गूगल, याहू समेत कई कंपनियों पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर यौन अपराधों से जुड़े वीडियो पर रोक लगाने के मामले में इंटरनेट कंपनियों की ओर से जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर एक लाख रू का जुर्माना लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर यौन अपराधों से जुड़े वीडियो पर रोक लगाने के मामले में इंटरनेट कंपनियों की ओर से जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर एक लाख रू का जुर्माना लगाया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अश्लील वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक,गूगल, याहू समेत कई कंपनियों पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर यौन अपराधों से जुड़े वीडियो पर रोक लगाने के मामले में गूगल, फेसबुक और याहू जैसी इंटरनेट कंपनियों की ओर से जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर एक लाख रू का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

जस्टिस मदन बी लोकुर और यू यू ललित की एक पीठ ने जुर्माना लगाते हुए कहा,' याहू, फेसबुक आयरलैंड, फेसबुक इंडिया, गूगल इंडिया, गूगल इंक, माइक्रोसॉफ्ट और वाट्सएप ने न्ययालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद इस मामले में अब तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया और न ही इस बारे में कोई दस्तावेज जमा किए हैं।'

उन्होंने कहा कि हमने 16 अप्रैल को दिए गए आदेश में साफ किया था कि इंटरनेट कंपनियां रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लेकर उठाए गए कदमों से न्यायालय को अवगत कराए।

और पढ़ें: कर्नाटक: लिंगायत समुदाय ने बढ़ा दी कांग्रेस-JDS गठबंधन की मुश्किलें

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट कंपनियों को निर्देश दिया था कि यौन अपराध से जुड़े वीडियो को रोकने के लिये उठाए गए कदमों को लेकर हलफनामा दायर करें।

बता दें कि पीठ ने इन सभी कंपनियों से 15 जून तक हलफनामा दायर कर बताने को कहा है कि इस तरह के अश्लील वीडियो ब्लॉक करने के लिए उन्होंने क्या उपाय किए। साथ ही रजिस्ट्री से भी कुछ अवधि तक इन कंपनियों से फिक्स्ड राशि जमा कराने को कहा गया है।

और पढ़ें: केरल: तेजी से फैल रहा नीपा वायरस, अब तक 3 की मौत - केंद्रीय दल रवाना

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Google Facebook Yahoo Penalties
      
Advertisment