सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की आत्महत्या मामले को आड़े हाथों लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है,'यह सुनना दर्दनाक है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और राज्य सरकार कोई ख़ास कदम नहीं उठा रही है।'
तमिलनाडु सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को इस मामले में विस्तृत जवाब देने को कहा है। बता दें कि तमिलानाडु के किसान पिछले 28 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
भयंकर सूखे का सामना कर रहे तमिलनाडु के किसान राजधानी दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में नग्न अवस्था में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सूखे के चलते किसान लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं।
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले राहुल, कहा- पीएम नहीं करते हैं किसानों की मदद
पिछले साल दक्षिण-पश्चिमी मानसून और पूर्वोत्तर मानसून सामान्य से 60 फीसदी बरसा।
बढ़ते कर्ज के बोझ और भूख से जर्जर यह किसान लगातार आरोप लगा रहे हैं कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। उनकी मांग है कि सरकार राहत पैकेज के साथ ही कर्ज माफी भी दे।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau