बंगाल पंचायत चुनाव में ई-मेल नॉमिनेशन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, 14 मई को होंगे चुनाव

सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में ईमेल से नामांकन को स्वीकार किए जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बंगाल पंचायत चुनाव में ई-मेल नॉमिनेशन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, 14 मई को होंगे चुनाव

बंगाल पंचायत चुनाव (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में ईमेल से नामांकन को स्वीकार किए जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है।

Advertisment

कोर्ट ने इसके साथ ही चुनाव आयोग को फिलहाल उन सीटों के चुनाव परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है, जहां तृणमूल कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टी की ओर से नामांकन नहीं हुआ और पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। 

कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से इन सीटों पर 3 जुलाई तक इन नतीजों को घोषित नहीं किए जाने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने साफ किया कि पंचायत चुनाव 14 मई को ही होगा। इसके साथ ही अदालत ने राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार को निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया। 

गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की याचिका में चुनौती दी गई थी।

न्यायालय ने आयोग को आगामी 14 मई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से दायर नामांकन पत्रों को स्वीकार करने के आदेश दिया था।

राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि अगर आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे बेहद हानि होगी।

हाई कोर्ट ने आठ मई को राज्य चुनाव आयोग को निर्धारित समय में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल ई-नामांकन पत्रों को स्वीकार करने का निर्देश दिया था।

और पढ़ें: PM के पास समय हो न हो, जनता के लिए खोलें ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे: SC

HIGHLIGHTS

  • स्थानीय चुनाव में ई-मेल नॉमिनेशन के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को SC ने खारिज किया
  • सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव पर कोई रोक नहीं लगाई है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court panchayat polls Nominations Through E-Mail Bengal Local Polls Calcutta High Court
      
Advertisment