सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT के मिलान पर केंद्र, निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और निर्वाचन आयोग (ईसी) से इस साल के आम चुनावों में वीवीपैट के मिलान को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का निर्देश देने संबंधी याचिका पर जवाब मांगा है

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और निर्वाचन आयोग (ईसी) से इस साल के आम चुनावों में वीवीपैट के मिलान को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का निर्देश देने संबंधी याचिका पर जवाब मांगा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT के मिलान पर केंद्र, निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और निर्वाचन आयोग (ईसी) से इस साल के आम चुनावों में वीवीपैट के मिलान को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का निर्देश देने संबंधी याचिका पर जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने इसे लेकर नोटिस जारी किया. चुनाव आयोग ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो जाएगी. चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा है कि साल के अंत तक करीब 23.25 लाख ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और 16.15 लाख मशीनें उपलब्ध होगी.

Advertisment

हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि वीवीपीएटी मशीनों की उपलब्धता में देरी हुई है क्योंकि तकनीकी विशेषज्ञ समिति मशीनों के पहले खेप की तकनीकियों पर विश्लेषण कर रही है और इसमें सुधार की गुंजाइशों पर बता रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, सभी जरूरी ईवीएम मशीनों (13.95 लाख बैलट यूनिट और 9.3 लाख कंट्रोल यूनिट) का 30 सितंबर तक आपूर्ति हो जाएगा, वहीं वीवीपीएटी मशीनों का भी नवंबर के अंत तक वितरण कर दिया जाएगा.

आरटीआई जवाब के आधार पर एक समाचार रिपोर्ट को लेकर चुनाव आयोग ने कहा, '16.15 लाख वीवीपीएटी मशीनों के ऑर्डर किए जाने के 14 महीने बाद इस साल 19 जून तक बीईएल और ईसीआईएल की तरफ से सिर्फ 3.48 लाख मशीनें मिल पाई हैं. यानी डेडलाइन के तीन महीने पहले तक सिर्फ 22 फीसदी ही मशीनें आ पाई हैं.'

समाचार रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर 2019 का लोकसभा चुनाव तय समय से पहले कराया जाता है तो उसके लिए वीवीपीएटी मशीनें काफी नहीं होगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर वीवीपीएटी मशीनों की सुविधा के लिए सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरू और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद को मई 2017 में ऑर्डर दिया गया था.

चुनाव आयोग ने कहा, 'अभी तक सरकारी कंपनियों के द्वारा 5.88 लाख वीवीपीएटी मशीनें (बीईएल के द्वारा 4.36 लाख और ईसीआईएल के द्वारा 1.52 लाख) उत्पादन हो पाया है जो कि कुल आपूर्ति होने वाली मशीनों का 36 प्रतिशत है.' आयोग के अनुसार, दोनों कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि बांकी बचे 10.27 लाख वीवीपीएटी मशीनों का उत्पादन और अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नवंबर 2018 तक पहुंचा दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court election commission VVPAT
      
Advertisment