1984 सिख विरोधी दंगे : सज्‍जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, CBI 6 हफ्तों में देगी जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट से मिली उम्रकैद की सज़ा के खिलाफ सज्‍जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में जवाब मांगा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
1984 सिख विरोधी दंगे : सज्‍जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, CBI 6 हफ्तों में देगी जवाब

सज्‍जन कुमार को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत (फाइल फोटो)

1984 के सिख विरोधी दंगे में सज़ायाफ्ता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट से मिली उम्रकैद की सज़ा के खिलाफ सज्‍जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में जवाब मांगा है. छह हफ्ते बाद कोर्ट सज्जन कुमार की अपील पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार की ओर से दायर ज़मानत याचिका पर भी सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 1984 सिख दंगे में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी, उम्रकैद की सजा

सज्जन कुमार और अन्य पर पांच सिखों -केहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रघुवेंदर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह और कुलदीप सिंह (एक ही परिवार के सदस्य) की जघन्‍य हत्या में शामिल होने का आरोप है. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली के सैन्य छावनी क्षेत्र राज नगर में भीड़ ने इन पांचों की हत्या कर दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने कुमार को आपराधिक षड्यंत्र रचने, शत्रुता को बढ़ावा देने, सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ कृत्य करने का दोषी ठहराया था.

यह भी पढ़ें : 1984 दंगा : सज्‍जन कुमार ने सरेंडर करने को मांगा था और समय, याचिका खारिज

अदालत ने पूर्व पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भागमल, गिरधारी लाल, पूर्व विधायक महेंद्र यादव और कृष्ण खोखर की दोषिसद्धि भी बरकरार रखी थी. साथ ही कोर्ट ने अन्य दो आरोपियों की सज़ा तीन साल से बढ़ाकर दस साल कर दी थी.

अदालत ने सज्जन कुमार पर पांच लाख रुपये का और अन्य सभी आरोपियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. सीबीआई और दंगा पीड़ितों की याचिका पर हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर को दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था.

Source : News Nation Bureau

1984 Sikh Riot Supreme Copurt sajjan kumar cbi 1984 Anti sikh riot Delhi High Court life imprisonment
      
Advertisment