जम्मू कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सरकार पैलेट गन के इस्तेमाल पर विचार करे।
इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने विचार कर केंद्र सरकार को 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है। जम्मू कश्मीर में इसके इस्तेमाल से कई लोग जख्मी हो गए थे और आंखों में लगने के कारण कई लोगों की रोशनी चली गई थी।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद राज्य में उग्र प्रदर्शन शुरु हो गया था, जिसके बाद उपद्रवियों को कंट्रोल में करने के लिए जवानों ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया था।
इसे भी पढ़ेंः प्रदर्शनकारियों पर फिर होंगे पेलेट गन का इस्तेमाल, किये गए हैं अहम बदलाव
इसके इस्तेमाल के बाद हर जगह इस हथियार के इस्तेमाल करने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की आलोचना हुई थी। जिसके बाद इसका इस्तेमाल को रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। कोर्ट आज इसी याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की सैलरी बढ़ाने की सिफारिश को सरकार की मंजूरी, तीन गुना ज्यादा होगा वेतन
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पैलेट गन के इस्तेमाल के विकल्पों पर विचार करे सरकार
- सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक पैलेट के विकल्पों पर सरकार से मांगा रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau