सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस लीडर हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Congress Leader Hardik Patel) को फिलहाल राहत दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Congress Leader Hardik Patel) को फिलहाल राहत दे दी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
hardik patel

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस लीडर हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी पर लगाई रोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Congress Leader Hardik Patel) को फिलहाल राहत दे दी है. SC ने अगले शुक्रवार तक हार्दिक की गिरफ्तारी पर रोक लगाई. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार (Gujarat Government) को नोटिस जारी किया. हार्दिक ने 2015 पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसा मामले में अग्रिम जमानत मांगी है. हार्दिक पटेल ने 2015 पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसा मामले में अग्रिम ज़मानत मांगी है. कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा है कि आपने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया, 1 हफ्ता और इंतजार कीजिए. मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कौन कर रहा है शाहीन बाग प्रदर्शन की फंडिंग? दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र-दिल्‍ली सरकार को जारी किया नोटिस

पटेल ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी. न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति विनीत शरण की पीठ ने इस याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है. पीठ ने कहा कि मामला 2015 में दर्ज किया गया था और इस मामले में जांच अब भी जारी है. आप एक मामले को पांच साल तक लटका कर नहीं रख सकते.

यह भी पढ़ें: एसएन श्रीवास्‍तव होंगे दिल्‍ली पुलिस के नए कमिश्‍नर, अमूल्‍य पटनायक की जगह लेंगे

पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर अहमदाबाद में बड़े पैमाने पर एक रैली की थी. पुलिस ने दावा किया कि इस आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति नहीं दी गई थी और इस मामले में लोगों के गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Supreme Court Hardik Patel SC Relief Congress Leader Hardik Patel
      
Advertisment