राजनीतिक दलों को आयकर छूट के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, कहा- फैसला संविधान के खिलाफ नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आयकर विभाग के दायरे में लाने संबंधी दायर याचिका खारिज कर दी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'फैसला संविधान के खिलाफ नहीं है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राजनीतिक दलों को आयकर छूट के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, कहा- फैसला संविधान के खिलाफ नहीं

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आयकर विभाग के दायरे में लाने संबंधी दायर याचिका खारिज कर दी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'फैसला संविधान के खिलाफ नहीं है।'

Advertisment

याचिकाकर्ता मनोहर लाल शर्मा ने आयकर अधिनियम 1961 की धारा 13ए और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट दिये जाने के प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती दी थी। जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

याचिका में कहा गया था कि जब आम आदमी से कर वसूला जाता है तो राजनीतिक दलों को आयकर से छूट क्यों दी जाती है।

8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों को आयकर दायरे से बाहर रखने को लेकर विवाद उठा था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार ने राजनीतिक दलों को आयकर कानून में छुट दी हैं। हालांकि सरकार ने इस आरोप को खारिज किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर कह चुके है कि वह खुद भी सहमत हैं कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर सभी दलों की सहमति बने तो बीजेपी अगुवाई करने के लिए तैयार है। आगामी बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के साथ चर्चा कर सकते हैं।

और पढ़ें: राजनीतिक दलों के चंदे और एक साथ चुनाव कराने के मसले पर सभी दलों के साथ बजट सत्र में चर्चा कर सकते हैं PM मोदी

HIGHLIGHTS

  • राजनीतिक दलों को आयकर छूट के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, फैसला संविधान के खिलाफ नहीं

Source : News Nation Bureau

Political Parties Supreme Court PIL demonetisation Income Tax
      
Advertisment