सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश ने क्‍यों कहा- आप जैसे लोग देश में शांति कायम नहीं होने देंगे

याचिकाकर्ता ने दरसअल सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई गैर विवादित ज़मीन पर पूजा की इजाज़त मांगी थी.

याचिकाकर्ता ने दरसअल सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई गैर विवादित ज़मीन पर पूजा की इजाज़त मांगी थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश ने क्‍यों कहा- आप जैसे लोग देश में शांति कायम नहीं होने देंगे

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित जगह पर पूजा की इजाजत की मांग वाली अर्ज़ी खारिज कर दी. चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा- आप जैसे लोग देश को शांति से नहीं रहने देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगाए गए पांच लाख के जुर्माने को भी हटाने से भी इंकार कर दिया. याचिकाकर्ता ने दरसअल सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई गैर विवादित ज़मीन पर पूजा की इजाज़त मांगी थी.

Advertisment

पंडित अमरनाथ मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी इस याचिका को नकारते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को रद्द करने से मना कर दिया है और जुर्माना बरकरार रखा है.

Source : News Nation Bureau

supreme court rejected plea of worship on disputed place in ayodhya
      
Advertisment