/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/11/supreme-court-65.jpg)
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)( Photo Credit : फाइल फोटो)
Supreme Court hearing on NEET 2020 Exam: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट 2020 (NEET) को स्थगित करने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद इस अर्जी को खारिज कर दी.
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में दलील दी कि कम-से-कम इस बार परीक्षा देने में असफल रहे छात्रों को दोबारा मौका दिया जाए. इस पर कोर्ट ने कहा कि इन सब पर जिरह पहले हो चुकी है. अब फिर से इन दलीलों को रखने का कोई औचित्य नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग को ठुकरा दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि इस मामले से जुड़ी पुनर्विचार याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है. कोर्ट में सीनियर वकील अरविंद दत्रातेय ने कहा कि 13 सितंबर से शुरू हो रही परीक्षा को टाला जाना चाहिए. कुछ याचिकाओं में बिहार में आई बाढ़ तो कुछ में साप्ताहिक कर्फ्यू का जिक्र किया गया था. लेकिन कोर्ट ने कहा कि अब सब खत्म हो चुका है.
गौरतलब है कि जेईई-मेन के लिए 8.78 लाख और नीट (मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम) के लिए 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्टर किया है. नीट एग्जाम 13 सितंबर को होना है. इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं. एजेंसी का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ही परीक्षा आयोजित की जा रही है.
Source : News Nation Bureau