आम बजट रोके जाने संबंधी यायिका पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने विधानसभा चुनाव के पहले बजट पेश किए जाने को रोके जाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने विधानसभा चुनाव के पहले बजट पेश किए जाने को रोके जाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
आम बजट रोके जाने संबंधी यायिका पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने विधानसभा चुनाव के पहले बजट पेश किए जाने को रोके जाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से मना कर दिया है।

Advertisment

चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने कहा, 'हम इस मामले की सुनवाई करेंगे लेकिन समय आने पर। फिलहाल इस मामले की तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है।'

चुनाव आयोग की तरफ से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है। पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत 4 फरवरी से होकर 8 मार्च तक चलेगी।

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट इस बार एक फरवरी को पेश कर रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार बजट की मदद से पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव को प्रभावित कर सकती है।

इसी मांग को लेकर चुनाव विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के समक्ष याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें आयोग की तरफ से कोई राहत नहीं मिली। आयोग ने कहा कि बजट की तारीखों को लेकर वह सरकार के क्षेत्राधिकार में कोई दखल नहीं दे सकते।

HIGHLIGHTS

  • बजट रोके जाने को लेकर दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार
  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू ठीक होने से ठीक तीन दिन पहले ही पेश हो रहा है बजट

Source : News Nation Bureau

election commission Supreme Court Model Code Of Conduct
Advertisment