logo-image

#MeToo कैंपेन पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

अकबर ने आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का केस भी किया था.

Updated on: 22 Oct 2018, 01:33 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को #MeToo कैंपेन पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोर्ट में #MeToo अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग से संबंधित याचिका दायर की गई थी. बता दें कि इन दिनों देश में #MeToo कैंपेन जोरों पर है इस हैशटैग के जरिए महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

तनुश्री दत्ता के बाद #MeToo अभियान जोर पकड़ लिया था. विकास बहल, साजिद खान, नाना पाटेकर सरीखे फिल्म सेलेब्रिटीज के अलावा पत्रकार से नेता बने एमजे अकबर और विनोद दुआ जैसे बड़े नाम भी इस अभियान की चपेट में आ गए थे.

इसे भी पढ़ेंः सबरीमाला में अब तक प्रवेश नहीं कर पाईं महिलाएं, आज पूजा का अंतिम दिन

#MeToo के आरोपों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. अकबर पर 15 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

अपने ऊपर आरोप लगने के बाद अकबर से इसे खारिज कर दिया था. अकबर ने आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का केस भी किया था.