सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या में पूजा संबंधी सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की विवादास्पद राम जन्मभूमि पर बने अस्थायी मंदिर में पूजा करने के अधिकार संबंधी उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई करने से इंकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की विवादास्पद राम जन्मभूमि पर बने अस्थायी मंदिर में पूजा करने के अधिकार संबंधी उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई करने से इंकार कर दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या में पूजा संबंधी सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि पर बने अस्थायी मंदिर में पूजा करने के अधिकार संबंधी उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई करने से इंकार कर दिया।

Advertisment

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ ने उन्हें यह याचिका किसी और दिन न्यायालय में पेश करने को कहा।

स्वामी ने अदालत से बाहर आते हुए कहा कि राम जन्मभूमि में पूजा करने का उनका अधिकार, दोनों संबंधित पक्षों के बीच स्थल पर दावे के विवाद से ज्यादा बड़ा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैंने राम मंदिर याचिका के मुद्दों को उठाया लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा, आज नहीं। इसलिए इस मुद्दे को दोबारा शुक्रवार को उठाउंगा।'

और पढ़ें: SC ने दिल्ली-हरियाणा को पानी बंटवारे को जल्द सुलझाने का दिया निर्देश

Source : IANS

Supreme Court Ayodhya Dispute Ayodhya Ram Temple subramanian swamy
Advertisment