Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- ट्रैफिक पर खुद की योजना पर करे काम

दिल्ली में जाम से निजात पाने के लिए कार्ययोजना पिछले वर्ष शीर्ष अदालत में पेश की गई थी। दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों के एक कार्यबल ने इसे बनाया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- ट्रैफिक पर खुद की योजना पर करे काम

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने वाली खुद की कार्ययोजना पर काम नहीं करने के लिए लताड़ा और कहा कि स्थिति को सामान्य करने के लिए विशेष कार्य बल द्वारा चिह्न्ति 77 जगहों में से केवल पांच पर ही ध्यान दिया गया है।

दिल्ली में जाम से निजात पाने के लिए कार्ययोजना पिछले वर्ष शीर्ष अदालत में पेश की गई थी। दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों के एक कार्यबल ने इसे बनाया था।

केंद्र और दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील वसीम कादरी के बयान को 'नीरस' बताते हुए जस्टिस बी.लाकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा, 'आप खुद अपनी ही योजना का पालन नहीं कर रहे हैं।'

और पढ़ें: मोदी सरकार बनने के बाद घाटी में सबसे ज्यादा युवाओं ने उठाये हथियार

कार्यबल ने राष्ट्रीय राजधानी में जाम से निजात के लिए 77 जगहों की पहचान की थी लेकिन सरकार ने एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत केवल पांच वीआईपी क्षेत्रों को चुना है। इन क्षेत्रों में धौला कुआं, सरदार पटेल मार्ग, ग्यारह मूर्ति और पंचशील मार्ग शामिल हैं।

सरकार और पुलिस द्वारा योजना पर काम करने के तरीके पर अवलोकन करते हुए जस्टिस गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कोई योजना नहीं थी कि मेट्रो लाइन कहां शुरू की जाएगी।

अदालत ने कहा, 'आप उन्हें (अतिक्रमण को) आज या कल हटाते हो, वे फिर से वापस आ जाते हैं।'

अदालत ने कहा कि बस स्टॉप सही जगह पर नहीं हैं और कुछ जगह तो यह ट्रैफिक सिग्नल लाइन के काफी करीब है।

और पढ़ेंः SC की केंद्र को फटकार, कहा- यहां कचरा डंप नहीं करें, हम कूड़ा उठाने वाले नहीं हैं

Source : IANS

News in Hindi Supreme Court Delhi government traffic problem in delhi Justice Deepak Gupta delhi-traffic
Advertisment
Advertisment
Advertisment