चुनाव आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया पर सख़्त SC, कहा- कानून बनाए संसद

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के सदस्यों की मौजूदा प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने सख्त लहजे में सरकार को कानून बनाने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के सदस्यों की मौजूदा प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने सख्त लहजे में सरकार को कानून बनाने के लिए कहा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
चुनाव आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया पर सख़्त SC, कहा- कानून बनाए संसद

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के सदस्यों की मौजूदा नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाया है।

Advertisment

कोर्ट ने कहा, 'निर्वाचन आयोग पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए जरूरी है कि नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो और इसके लिए उचित कानून और नियम हो। संसद ने अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बनाया है। अगर संसद ऐसा नही करती है तो क्या अदालत को दख़ल नही देना चाहिये।' 

अपनी टिप्पणी में सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा, 'हालांकि अभी तक चुनाव आयुक्त, मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पदों पर उन बेहतर लोगों की नियुक्ति हुई है, जिनकी निष्ठा सन्देह से परे रही है। लेकिन नियुक्ति प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए उचित कानून/नियम का होना जरूरी है।'

कोर्ट ने सरकार को उचित प्रस्ताव के साथ आने के लिए दो महीने का वक्त दिया है। 

याचिका में मांग

सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी है। जिसमें केंद्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के पद के लिए नामों की सिफारिश करने के लिए एक तटस्थ और स्वतंत्र चयन समिति का गठन करे।

अभी तक प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति मुख्य निर्वाचन आयुक्त और सदस्यों की नियुक्ति करते रहे हैं, यानि अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संस्था में नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार के हाथों में है।

इससे पहले लॉ कमीशन और प्रशासनिक सुधार आयोग भी चुनाव आयोग में नियुक्ति के लिए निष्पक्ष कमिटि की सिफारिश कर चुके हैं। याचिका में अदालत से दख़ल देने की मांग की गई थी। 

मनोरंजन: शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ पार्टी करती हुई नजर आईं नितिभा कौल, तस्वीरें वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : Arvind Singh

election commission Supreme Court EC
Advertisment