सुप्रीम कोर्ट ने आधार लिंकिंग पर उठाया सवाल, कहा- मोबाइल से जोड़ने का निर्देश कभी नहीं दिया

आधार मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने कभी भी मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ने का निर्देश नहीं दिया है।

आधार मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने कभी भी मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ने का निर्देश नहीं दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने आधार लिंकिंग पर उठाया सवाल, कहा- मोबाइल से जोड़ने का निर्देश कभी नहीं दिया

सुप्रीम कोर्ट (फाइल)

आधार मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने कभी भी मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ने का निर्देश नहीं दिया है।

Advertisment

पिछले लंबे वक्त से कई उपभोक्ता कंपनियां उपभोक्ताओं से मोबाइल नंबरों से आधार को जोड़ने का दबाव बना रही हैं। ऐसे वक्त में सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी बहुत महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने जो आदेश दिया था उसकी गलत व्याख्या की गई है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में सुनवाई कर रही पांच जजों की बेंच ने कहा, 'असल में उच्चतम न्यायालय ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया। लेकिन सरकार ने इसे मोबाइल नंबर की अनिवार्यता के औजार के रूप में इस्तेमाल किया।'

बता दें कि पांच जजों की बेंच में जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस एएन खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एके भूषण शामिल हैं।

और पढ़ें: आसाराम के साथ पीएम मोदी का कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने किया पलटवार

वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर वकील राकेश द्विवेदी ने कोर्ट के सामने दलील पेश करते हुए कहा कि दूरसंचार विभाग की अधिसूचना ई केवाईसी प्रक्रिया के अनुसार फिर से पहचान सत्यापन की बात करती है।

इतना ही नहीं राकेश द्विवेदी ने बेंच से कहा टेलीग्राफ कानून सेवाप्रदाताओं की लाइसेंस स्थितियों पर फैसले के लिए केंद्र सरकार को विशेष शक्तियां देता है। इस पर संवैधानिक पीठ ने कहा, 'आप कैसे उपभोक्ताओं के सामने मोबाइल फोन से आधार को जोड़ने की शर्त रख सकते हो।'

पीठ ने कहा कि यह समझौता सरकार और कंपनियों के बीच है। वहीं राकेश द्विवेदी ने फिर बेंच से कहा कि आधार जोड़ने का निर्देश ट्राई की सिफारिशों के संदर्भ में दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह सनिश्चित हो जाना कि सिम कार्ड उन्ही को दिए गए हैं जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है, राष्ट्र के हित में है।

दरअसल यह सुनवाई आधार और इसके 2016 के एक कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर हो रही है।

और पढ़ें: फिल्मी अंदाज में CBI ने कोटखाई रेप मामले को सुलझाया, संदिग्ध लकड़हारा गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court mobile central govt Aadhaar Centre mandatory of aadhaar
Advertisment