शेल्टर्स पर सुप्रीम कोर्ट ने की यूपी सरकार की खिंचाई, कहा आपको लोगों की परवाह नहीं

गरीबों के लिए शेल्टर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लापरवाही के लिये जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि लोग सर्द रातों में जीवन काट रहे हैं और इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है।

गरीबों के लिए शेल्टर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लापरवाही के लिये जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि लोग सर्द रातों में जीवन काट रहे हैं और इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शेल्टर्स पर सुप्रीम कोर्ट ने की यूपी सरकार की खिंचाई, कहा आपको लोगों की परवाह नहीं

गरीबों के लिए शेल्टर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लापरवाही के लिये जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि लोग सर्द रातों में जीवन काट रहे हैं और इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा, 'आपको इस बात की परवाह नहीं कि लोग सर्द रातों में कैसे जीवन काट रहे है, यूपी में 1 लाख 76 हज़ार लोगों के लिए रैन बसेरे बनाने की जरूरत है, लेकिन अभी तक महज़ 6 हज़ार लोगों के लिए ही यूपी सरकार रैन -बसेरों की व्यवस्था कर पाई है।'

कोर्ट ने सवाल किया, 'शेल्टर बनाने के लिये केंद्र सरकार से मिल रही आर्थिक सहायता का अब तक कितना हिस्सा खर्च किया गया है।'

यूपी सरकार के वकील ने विस्तृत हलफनामा दाखिल करने कोर्ट से वक्त मांगा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एतराज जाहिर किया लेकिन उत्तर प्रदेश को जवाब देने के लिये दो हफ़्ते का वक्त दे दिया।

और पढ़ें: दिल्ली स्मॉग की चपेट में वरुण धवन, पहनना पड़ा मास्क!

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई कि आप अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते... केंद्र सरकार को भी चाहिए कि वो राज्यों को दी जा रही आर्थिक सहायता और उसके इस्तेमाल पर नजर रखे।

और पढ़ें: नोटबंदी पर फंसे राहुल, जिसकी तस्वीर की वही आ गया मोदी सरकार के साथ

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Haryana UP Yogi Govt
      
Advertisment