सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ ट्रांसफर करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ ट्रांसफर करने का दिया आदेश

चर्चित तेजाब कांड समेत कई मामलों के आरोपी राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

कोर्ट ने यह भी कहा कि पेंडिंग मामलों का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। चंदा बाबू और पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

इससे पहले शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल भेजने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बहुचर्चित तेजाब कांड में तीन बेटों को गंवाने वाले सीवान के चंदा बाबू तथा पत्रकार राजदेव रंजन की विधवा आशा रंजन ने शहाबुद्दीन से अपनी जान पर खतरा बताते हुए उनको तिहाड़ जेल (दिल्ली) भेजने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया था।

इसे भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने जेल में सेल्फी लेने के आरोप में दर्ज की FIR

सीबीआई, शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने पर अपनी सहमति जता चुकी है। बिहार सरकार पहले ही कह चुकी है की शहाबुद्दीन को किसी भी जेल में रखने पर कोई आपत्ति नहीं है। फिलहाल राजद नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सीवान जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ेंः जेल में रहते हुए नए लुक में शहाबुद्दीन की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल

Source : News Nation Bureau

RJD Supreme Court Mohammad Shahabuddin
Advertisment