एक अप्रैल से नहीं बिकेंगी बीएस-3 गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट की रोक से ऑटो कंपनियों को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक के फैसले को बरकरार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक के फैसले को बरकरार रखा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एक अप्रैल से नहीं बिकेंगी बीएस-3 गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट की रोक से ऑटो कंपनियों को झटका

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक के फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले के बाद अब 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहन नहीं बिकेंगे।

Advertisment

इस फैसले से खासकर थ्री व्हीलर्स और कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनियों को सबसे नुकसान हो सकता है। फैसले में कोर्ट ने कहा कि कमर्शियल फायदे से ज्यादा आम लोगों की सेहत ज्यादा अहम है।

लोगों के सेहत को देखते हुए देश में 1 अप्रैल से बीएस-4 मानक लागू करने का फैसला किया गया था। इस बात को लेकर कंपनियों ने बीएस-3 स्टॉक बेचने के लिए कोर्ट से छह से आठ माह का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने समय देने से इंकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि कंपनियों के स्टॉक में करीब 8.2 लाख गाडियां हैं। कोर्ट ने कहा कि कंपनियों को पता था कि 1 अप्रैल 2017 से BS 4 गाडियां ही बेची जा सकेंगी। इसके बावजूद कंपनियों ने स्टाक खत्म नहीं किया।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, कल्याणकारी स्कीमों के लिए अनिवार्य न हो आधार

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मामला सीधे-सीधे स्वास्थ्य से जुड़ा है और ऐसे मामले में हम कंपनियों के फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते। साथ ही कहा कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा अहम है और ये गाड़ियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल के विकल्पों पर करें विचार

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर लगाया रोक
  • कंपनियों के स्टॉक में करीब 8.2 लाख गाडियां हैं

Source : News Nation Bureau

Supreme Court delhi Bs-iii Vehicles
      
Advertisment