logo-image

तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से गुरुवार को मांगा जवाब

तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC से गुरुवार को मांगा जवाब

Updated on: 08 May 2019, 11:49 AM

नई दिल्ली:

BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने  चुनाव आयोग (EC) से कल जवाब देने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. एक मई को चुनाव अधिकारी ने इनके नामांकन को रद कर दिया था. जिसके विरोध में तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाकर गुहार लगाई है. 

तेज बहादुर ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी बर्खास्तगी अनुशासनहीनता के चलते हुई थी। लेकिन पहले नामांकन में गलती से भ्रष्टाचार/सरकार से विश्वासघात को वजह बता दिया, इस आधार पर नामांकन रद्द हुआ था. आपको बता दें कि तेज बहादुर यादव को महागठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया था.