ज्ञानवापी के तहखाना खोलने का 'सुप्रीम' आदेश, सील एरिया का हो सर्वे- कोर्ट

इस मामले में हिंदू पक्षकारों ने दो याचिकाएं दाखिल की थी. एक याचिका में वजूखाना की सील खोलकर वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है और दूसरी याचिका में दस तहखानों का सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
supreme court gyanwapi

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्षकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी के तहखाने खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने  भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) को काशी के ज्ञानवापी परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने को भी कहा है. इस मामले में हिंदू पक्षकारों ने दो याचिकाएं दाखिल की थी. एक याचिका में वजूखाना की सील खोलकर वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है और दूसरी याचिका में दस तहखानों का सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है. इसपर कोर्ट ने तहखाने खोलने और कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश जारी किया है.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर हिंदू पक्ष ने कहा ये कि ये सर्वे बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वैज्ञानिक तरीके से किया जाए. मौजूदा वजूखाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संरक्षित है..जिसमें हिंदू पक्ष आदि विश्वेश्वर का शिवलिंग होने का दावा कर रहा है..और मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बताता है.

हिंदू पक्षकार की दलील है कि इस इलाके का मुसलमानों के लिए कोई धार्मिक अहमियत नहीं है. आधुनिक निर्माण जानबूझकर शिवलिंग को छिपाने के लिए किया गया है. हिंदू पक्ष ने कहा है कि शिवलिंग के क्षेत्र को कृत्रिम दीवारें खड़ी करके घेर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

supreme court decision Supreme Court Verdict Gyanvapi Survey Report Gyanvapi survey Supreme court hearing Gyanvapi survey update Gyanvapi mosque
      
Advertisment