सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा, फैसला प्रगतिवादी

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद फौरन यह टिप्पणी की.

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद फौरन यह टिप्पणी की.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा, फैसला प्रगतिवादी

सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं के प्रवेश को लेकर सु्प्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है.

कांग्रेस ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के फैसले को प्रगतिवादी बताते हुए कहा कि लैंगिकता के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं करना चाहिए. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,"लैंगिकता या किसी अन्य चीज के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं किया जा सकता. सबरीमाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लैंगिक समानता की ओर एक प्रगतिवादी व स्वागत योग्य फैसला. जैसा कि समाज आगे बढ़ रहा है, तो हमारे धर्म, आस्था और कानून को भी आगे बढ़ना चाहिए."

Advertisment

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद फौरन यह टिप्पणी की.

फैसले में कहा गया कि मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका जाना उनके मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

Source : IANS

congress Supreme Court sabrimala temple
Advertisment