सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर पुनर्वास क़ानून की संवैधानिक वैधता को लेकर चुनौती, केंद्र सरकार ने किया समर्थन

कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से पूछा है कि राज्य में पुर्नवास के लिए अभी तक कितने लोगों ने अप्लाई किया है.

कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से पूछा है कि राज्य में पुर्नवास के लिए अभी तक कितने लोगों ने अप्लाई किया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर पुनर्वास क़ानून की संवैधानिक वैधता को लेकर चुनौती, केंद्र सरकार ने किया समर्थन

सुप्रीम कोर्ट

जम्मू-कश्मीर पुनर्वास क़ानून को चुनौती देने वाली याचिका पर चीफ जस्टिस ने पूछा है कि आखिर विभाजन के दौरान पाकिस्तान जा चुके लोगों के वंशजों को कैसे भारत में फिर से रहने की इजाज़त दी जा सकती है. कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से पूछा है कि राज्य में  पुर्नवास के लिए अभी तक कितने लोगों ने अप्लाई किया है. ये क़ानून विभाजन के दौरान 1947- 54 के बीच पाकिस्तान जा चुके लोगों को हिंदुस्तान में पुर्नवास की इजाज़त देता है.इसके खिलाफ कश्मीर पैंथर पार्टी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि ये क़ानून असंवैधानिक और मनमाना है, इसके चलते राज्य की सुरक्षा को खतरा हो गया है.

Advertisment

और पढ़ें: विजय माल्या को 'भगोड़ा' घोषित करने की कार्यवाही पर रोक वाली याचिका पर SC ने ED को भेजा नोटिस

केंद्र सरकार ने भी याचिकाकर्ता का समर्थन किया है. कोर्ट में सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार पहले ही कोर्ट में हलफनामा दायर कर ये साफ कर चुका है कि वो विभाजन के दौरान सरहद पार गए लोगों की वापसी के पक्ष में नहीं है. वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुनवाई टालने की मांग की. राज्य सरकार  का कहना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 35 A को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला नहीं दे देता, तब तक इस पर विचार न हो. मामले की अगली सुनवाई जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी. इससे पहले सुप्रीन कोर्ट 2016 में संकेत दे चुका है कि ये मामला विचार के लिए संविधान पीठ को सौंपा जा सकता है.

Source : Arvind Singh

Supreme Court jammu-kashmir resettlement law
Advertisment