अब सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला

सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान चलाना फिलहाल अनिवार्य नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पहले के आदेश में मंगलवार को संशोधन किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अब सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो-IANS)

सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान चलाना फिलहाल अनिवार्य नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने नवंबर 2016 में दिए अपने ही आदेश में बदलाव करते हुए यह आदेश दिया। 

Advertisment

राष्ट्रगान मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता अभिनव श्रीवास्तव ने कहा, 'सिनेमाघर में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बनाना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर राष्ट्रगान बजाया जाता है, तो उसके सम्मान में सबको खड़ा होना होगा। सिर्फ दिव्यांग लोगों को छूट रहेगी।'

साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भी छूट दी है कि वो भी अपने सुझाव सरकार द्वारा बनाई कमेटी को दे सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाने के फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया था।

केंद्र ने कहा था कि राष्ट्रगान पर नियम बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमिटी के गठन किया गया है। कमिटी 6 महीने में रिपोर्ट देगी।

शीर्ष अदालत ने दिसम्बर 2016 के अपने आदेश में सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने और इस दौरान इसके सम्मान में लोगों के खड़े होने को अनिवार्य बना दिया था।

और पढ़ें: लालू यादव की सेवा में बिरसा मुंडा जेल पहुंचे उनके दो 'सेवक'

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं
  • SC ने दिसम्बर 2016 के अपने आदेश में सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य कर दिया था

Source : News Nation Bureau

National Anthem Supreme Court cinema hall
      
Advertisment