New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/03/SupremeCourtverdictonelectionsrules-903507709-6-87-5-42.jpg)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथ यात्रा को अनुमति देने की अपील पर 7 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया है. इसके अलावा शीर्ष अदालत ने सबरीमाला मंदिर के पुजारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग पर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया. वकील पीवी दिनेश ने दो महिलाओं के प्रवेश के बाद पुजारियों द्वारा मंदिर के शुद्धिकरण करने पर सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही की अपील की थी. कोर्ट ने मामले को 22 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को फिर से खोलने के मामले पर 8 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
सबरीमाला मंदिर
Supreme Court
Thoothukudi plant
meghalaya miners
Rath Yatra
supreme court live
सुप्रीम कोर्ट
Sabarimala Temple
रथ यात्रा