logo-image

शारदा चिटफंड घोटालाः सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को भेजा नोटिस

सीबीआई ने राजीव कुमार को कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Updated on: 29 Nov 2019, 12:11 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी और कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख राजीव कुमार को शारदा चिटफंड घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने राजीव कुमार को कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनकी कथित संलिप्तता के लिए जमानत रद्द करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः मोदी जी ध्यान दें...सफाई कर्मी बनने तक को तैयार हैं इंजीनियर

शुक्रवार को सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर को नोटिस भेजा है. साथ ही कोर्ट ने एसजी तुषार मेहता से कहा कि राजीव कुमार हाई रैंक ऑफिसर है. आपको हमें आश्वस्त करना होगा कि उनको कस्टड़ी में लेकर पूछताछ जरूरी है. 

यह भी पढ़ेंः सिख विरोधी दंगेः SIT ने बंद किए 186 केस की कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

बता दें कि राजीव कुमार ने 2013 में बिधाननगर पुलिस आयुक्त रहते हुए उस विशेष जांच समूह (एसआईटी) की अध्यक्षता की थी, जिसने सारदा मामले की जांच की थी. राजीव कुमार पर मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने मई 2014 में मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.

यह वीडियो देखेंः