सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 'अधिक अधिकार' देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 'अधिक अधिकार' देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 'अधिक अधिकार' देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 'अधिक अधिकार' देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

Advertisment

इससे पहले कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि दोषी लोगों को कैसे किसी पार्टी का प्रमुख बनने या नई पार्टी बनाने की इजाजत दी जा सकती है?

आपको बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- दोषी नेता को मुखिया बनने या नई पार्टी बनाने की इजाजत कैसे?

गौरतलब है कि तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा था कि कैसे कोई दोषी व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी हो सकता है। यह हमारे उस फैसले के खिलाफ जाता है जिसमें कहा गया था कि चुनावों की सूचिता से राजनीतिक भ्रष्टाचार को हटाया जाना चाहिए।'

सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए भेजा है।

याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट सरकार को आदेश दे कि मुख्य चुनाव आयुक्त के जैसे ही अन्य दो चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार मिले और इनको हटाने की एकसमान प्रक्रिया अपनाई जाए।

इसके अलावा बीजेपी नेता ने याचिका में आपराधिक मामलों मे दोषी लोगों को पार्टी पदाधिकारी बनने या नई पार्टी बनाने से रोकने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: बीफ खाना हैं, तो खाइए, इसका फेस्टिवल क्यूं- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

Source : News Nation Bureau

election commission Ashwini Upadhyay Dipak Misra Supreme Court
      
Advertisment