logo-image

अयोध्‍या में राम मंदिर पर सुनवाई के लिए बनेगी नई बेंच, 10 जनवरी को मामले की होगी सुनवाई

सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को कर दी है.

Updated on: 04 Jan 2019, 11:07 AM

नई दिल्ली:

रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (4 जनवरी) को महज 60 सेकंड की सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने इस मामले को 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया. अब 10 जनवरी को कौन सी बेंच और स्पीड ट्रायल पर केस की सुनवाई होगी की नहीं इस बात का फैसला आएगा. 

जैसा की पीएम नरेंद्र मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में अध्यादेश लाने के विचार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक टाल दिया है ऐसे में सबकी नजर आज सुप्रीम कोर्ट पर पर थी. लेकिन इस मामले को आगे लिए टाल दिया गया. अगर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद आता है तो मोदी सरकार को इस दिशा में कोई कदम उठाना पड़ सकता है क्योंकि हिंदू संगठनों में मंदिर बनाने की मांग तेजी से उठ रही है. 

इसे भी पढ़ें : News Nation Exclusive: राम मंदिर पर नकवी ने दिए संकेत, कहा 4-5 महीने होते हैं बहुत समय

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पीठ अयोध्या विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 13 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ के इस विवादित स्थल को तीनों पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांटने का आदेश दिया था.

बता दें कि 27 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने 1994 के इस्माइल फारूकी केस पर अपना फैसला सुनाया. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक 1994 मामले को बड़ी बेंच को भेजने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि हमें 1994 वाले फैसले को समझने की जरूरत होगी.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मुस्लिम पक्षकारों की ओर से याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने 20 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

नई बेंच पर 6 या 7 जनवरी को हो सकता है फैसला

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

10 जनवरी को नई बेंच करेगी सुनवाई

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट में महज 60 सेकंड हुई सुनवाई, 10 जनवरी तक मामले को टाला गया. 



calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

10 जनवरी तक अयोध्या मामले की सुनवाई टली

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

रोजाना सुनवाई और बेंच बनाने पर आज होगा फैसला, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ करेगी सुनवाई

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

नई बेंच पर आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, थोड़ी देर में 

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट में सातवें नंबर का है केस