सुप्रीम कोर्ट ने पुलवामा हमले में प्रशासनिक चूक की जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने याचिका में सुरक्षा चूक और स्थानीय लोगों की भूमिका जैसे पहलुओं की जांच की मांग की थी और साथ ही हुर्रियत नेताओं पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की थी.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने याचिका में सुरक्षा चूक और स्थानीय लोगों की भूमिका जैसे पहलुओं की जांच की मांग की थी और साथ ही हुर्रियत नेताओं पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की थी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने पुलवामा हमले में प्रशासनिक चूक की जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने उरी और पुलवामा आतंकी हमले में कथित प्रशासनिक चूक की न्यायिक जांच कराने की मांग वाली जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने याचिका में सुरक्षा चूक और स्थानीय लोगों की भूमिका जैसे पहलुओं की जांच की मांग की थी और साथ ही हुर्रियत नेताओं पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की थी.

Advertisment

इस याचिका में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे कथित बड़ी साजिश की जांच की मांग की गई थी.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस खन्ना की बेंच वकील विनीत ढांडा की यह खारिज कर दी. याचिका में कहा गया था कि आतंकी हमले में करीब 370 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था और इसमें जांच की जरूरत है.

याचिका में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई थी. याचिका में कोर्ट को अलगाववादियों के बैंक खातों को फ्रीज करने और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी.

और पढ़ें : सुरक्षाबलों के मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र को नोटिस जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. विस्फोटक से लदे वाहन से आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ जवानों की काफिले में एक बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court jammu-kashmir सुप्रीम कोर्ट pulwama terror attack CRPF jawans Uri Attack पुलवामा हमला
      
Advertisment