/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/26/supreme-jpg-68.jpg)
सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)
निर्भया मामले में राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती देने वाली दोषी विनय की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति ने फैसला पढ़ते हुए कहा, हमने सब फाइलों को देखा. ये दलील कि राष्ट्रपति के सामने सारे तथ्यों ,दस्तावेज नहीं रखे गए, सही नहीं है. हमे नहीं लगता कि राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका के निपटारे में विवेक का इस्तेमाल नहीं किया, ये दलील भी सही नहीं है. वहीं विनय की मानसिक हालत खराब होने की बात पर कोर्ट ने कहा, मेडिकल रिपोर्ट भी तस्दीक करती है कि विनय की मानसिक हालत सही और स्टेबल है. हमे लगता है कि राष्ट्रपति ने सभी दस्तावेज को देखने के बाद ही फैसला लिया है. इसी के साथ कोर्ट ने विनय की याचिका खारिज कर दी. बता दें, इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर पलटवार, पूछा- क्या फायदे से ऊपर कुछ सोच सकते हैं?
2012 Delhi gang-rape case: Supreme Court dismisses the petition of death-row convict Vinay Kumar Sharma challenging the rejection of the mercy petition by President Kovind. pic.twitter.com/0z32vdc9ib
— ANI (@ANI) February 14, 2020
गुरुवार को सुनवाई के दौरान दोषी के वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया था कि ऑफिशियल फ़ाइल पर एलजी, दिल्ली के गृह मंत्री के हस्ताक्षर तक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे भी दया याचिका खारिज होने की जानकारी वाट्सएप्प से मिली. हालांकि कोर्ट ने वकील एपी सिंह की ऑफिसियल डॉक्यूमेंट या फाइल देखने की मांग ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने फ़ाइल देखी है. दया याचिका खारिज करने की सिफारिश पर एलजी , गृह मंत्री, दिल्ली सरकार के हस्ताक्षर हैं.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला पर PSA के खिलाफ सारा अब्दुल्ला की याचिका पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी
इसके बाद एपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विनय की मेडिकल रिपोर्ट भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखी. उसकी अपराध में बाकी दोषियों के मुकाबले कम भूमिका की जानकारी को भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखा गया. उसकी खस्ता आर्थिक हालत से जुड़ी जानकारी भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखी गई. मुझे विनय से जुड़े दस्तावेज बार बार अनुरोध के बावजूद नहीं मिले.
वहीं दूसरी तरफ फांसी से बचने के लिए निर्भया के गुनाहगार विनय ने मानसिक स्थिति खराब होने का नया पैंतरा खेला था. विनय के वकील एपी सिंह ने कहा था कि उसकी मानसिक हालात ठीक नहीं है. विनय डिप्रेशन और अनिद्रा का शिकार हैं. उसका इलाज चल रहा है. जेल में उस पर हमला हुआ है.
Source : News Nation Bureau