सुप्रीम कोर्ट ने गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग जांच के तरीकों की जानकारी इंटरनेट से हटाने की मांग करने वाली याचिका का निपटारा कर दिया है।
कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश पर बनी नोडल एजेंसी को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, याहू और याचिकाकर्ता के साथ बैठक कर मामले का हल निकालने को कहा है। एजेंसी 6 हफ्ते में बैठक बुलाएगी।
इसके अलावा कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर वो भविष्य में नोडल एजेंसी के काम से असंतुष्ट होता है, तो वह दोबारा याचिका दाखिल कर सकता है।
बता दें सुप्रीम कोर्ट में पिछले 9 साल से यह सुनवाई चल रही थी।
और पढ़ें: तल्खी भरे चुनावी माहौल के बीच यूं मिले मोदी-मनमोहन
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट ने नोडल एजेंसी को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, याहू और याचिकाकर्ता के साथ बैठक कर हल निकालने को कहा
- अगर याचिकाकर्ता भविष्य में नोडल एजेंसी के काम से असंतुष्ट होता है, तो वह दोबारा याचिका दाखिल कर सकता है: सुप्रीम कोर्ट
Source : Arvind Singh