SC ने शशिकला को सीएम पद की शपथ लेने से रोकने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
SC ने शशिकला को सीएम पद की शपथ लेने से रोकने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

File Photo

शशिकला को सीएम के तौर पर शपथ लेने से रोकने के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है। दरअसल छह फरवरी को अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम या शशिकला, किसे बुलाएंगे राज्यपाल विद्यासागर राव, उनके पास क्या हैं विकल्प

शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि 7 फरवरी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शशिकला शपथ लेंगी, जिसे रोकने कि लिए एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम बोले विधानसभा में साबित करूंगा बहुमत, जयललिता की मौत की जांच कराउंगा

शीर्ष न्यायालय ने छह फरवरी को कहा था कि वह 19 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक हफ्ते के अंदर अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में शशिकला और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयजलिता दोनों आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें: शशिकला का आरोप, राज्यपाल विद्यासागर जानबूझकर शपथ ग्रहण में कर रहे हैं देरी

Source : News Nation Bureau

Supreme Court hearing in sc v k sasikala
      
Advertisment