File Photo
शशिकला को सीएम के तौर पर शपथ लेने से रोकने के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है। दरअसल छह फरवरी को अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम या शशिकला, किसे बुलाएंगे राज्यपाल विद्यासागर राव, उनके पास क्या हैं विकल्प
SC declines urgent hearing on a plea seeking direction for framing of policy for propagating national anthem.
— ANI (@ANI_news) February 10, 2017
शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि 7 फरवरी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शशिकला शपथ लेंगी, जिसे रोकने कि लिए एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें: पन्नीरसेल्वम बोले विधानसभा में साबित करूंगा बहुमत, जयललिता की मौत की जांच कराउंगा
शीर्ष न्यायालय ने छह फरवरी को कहा था कि वह 19 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक हफ्ते के अंदर अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में शशिकला और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयजलिता दोनों आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: शशिकला का आरोप, राज्यपाल विद्यासागर जानबूझकर शपथ ग्रहण में कर रहे हैं देरी
Source : News Nation Bureau