एम नागेश्‍वर राव की अंतरिम सीबीआई निदेशक पर नियुक्‍ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला

एम नागेश्वर राव को अंतरिम CBI निदेशक बनाए जाने के खिलाफ एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल के लिए टल गया.

एम नागेश्वर राव को अंतरिम CBI निदेशक बनाए जाने के खिलाफ एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल के लिए टल गया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
एम नागेश्‍वर राव की अंतरिम सीबीआई निदेशक पर नियुक्‍ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला

एम नागेश्वर राव (फाइल फोटो)

एम नागेश्वर राव को अंतरिम CBI निदेशक बनाए जाने के खिलाफ एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल के लिए टल गया. जस्टिस अरुण मिश्रा के आज छुट्टी में होने से इस पर फैसला मंगलवार को आएगा. सरकार ने 10 जनवरी को एम नागेश्वर राव को आलोक वर्मा के हटने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति तक अंतरिम निदेशक का कार्यभार दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः CBI के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा- कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सबूत

वकील प्रशांत भूषण के जरिये एनजीओ कॉमन कॉज ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में CBI निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और सार्वजनिक बनाये जाने की मांग की गई है. एम नागेश्वर राव को अंतरिम CBI निदेशक बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में आज फैसला आना था, लेकिन जस्टिस अरुण मिश्रा के छुट्टी में होने फैसला टल गया. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. गौरतलब है कि एम नागेश्वर राव (M Nageshwar Rao) की सीबीआई (CBI) के अंतरिम निदेशक पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सरकार ने 10 जनवरी को एम नागेश्वर राव को आलोक वर्मा के हटने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति तक अंतरिम निदेशक का कार्यभार दिया था.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court cbi petition CBI Director Judge M Nageshwar rao Judgment Stand up
Advertisment