Advertisment

VVPAT मामला : प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 EVM जांचने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट (VVPAT) के ईवीएम (EVM) का औचक मिलान करने संबंधी विपक्ष की याचिका पर सोमवार को फैसला दिया

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
VVPAT मामला : प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 EVM जांचने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की संख्या बढ़ाकर एक ईवीएम से पांच ईवीएम कर दी है. इन्हें बेतरतीब ढंग से चुना जाएगा. अदालत ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सटीकता और संतुष्टि को सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. 21 विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा दाखिल याचिका पर अदालत का यह निर्देश आया है. नेता चाहते थे कि इसकी संख्या बढ़ाकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी कर दी जाए.

अदालत का फैसला विपक्षी दलों के लिए एक तगड़ा झटका है, क्योंकि अदालत ने पेपर ट्रेल के इस्तेमाल से ईवीएम सत्यापन की मात्रा मात्र 1.99 फीसदी बढ़ाई है. यानी कुल 10.35 लाख ईवीएम में से मात्र 20,625 का सत्यापन किया जाएगा.शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार, प्रत्येक जगह पर पांच ईवीएम की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाएगी. अदालत ने बताया कि वीवीपैट में वृद्धि के लिए न तो अतिरिक्त जनबल की आवश्यकता होगी और न ही लोकसभा चुनाव के नतीजों में देरी होगी.

सुनवाई के दौरान, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग से पर्चियों पर उल्लिखित जानकारी और इन पर्चियों की वास्तविकता को प्रमाणित करने के लिए प्रक्रिया से संबंधित कई सवाल पूछे. अदालत ने यह भी कहा कि आयोग ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान से ईवीएम मशीनों को सत्यापित करने के लिए एक उचित नमूना आकार से संबंधित सवाल भी पूछा है. संस्थान ने जवाब दिया कि 479 ईवीएम का नमूना नतीजों में 99.99 फीसदी सटीकता देगा. विपक्षी दलों ने ईवीएम मशीनों की संख्या बढ़ाकर 5.17 लाख करने की मांग की थी.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court EVM supreme court decision VVPAT General Election 2019 election commission lok sabha election 2019 booths
Advertisment
Advertisment
Advertisment