जजों की नियुक्ति पर फिर कोर्ट और सरकार आमने-सामने, कोलेजियम ने 43 नाम वापस भेजे

कोलेजियम की ओर से भेजे गए 77 नामों की सूची में सरकार ने 34 नामों पर मुहर लगाई थी जबकि 43 नामों को पुनर्विचार के लिए वापस भेज दिया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जजों की नियुक्ति पर फिर कोर्ट और सरकार आमने-सामने, कोलेजियम ने 43 नाम वापस भेजे

केंद्र और कोर्ट में बढ़ी तकरार! (File Photo

केंद्र और न्यायपालिका के बीच तकरार एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उन सभी 43 नामों को बरकरार रखने की बात कही है जिसे सरकार ने खारिज करते हुए पुनर्विचार के लिए लौटा दिया था।

Advertisment

चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर की बेंच ने शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल मुकुल रहतोगी से कहा कि कोलेजियम ने एक बार सभी नामों पर विचार किया और इसे बरकरार रखने का फैसला किया है। मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने सुनवाई के दौरान कहा, 'कोलेजियम ने एक बार फिर सभी नामों पर विचार किया। हमने उसे बरकरार रखने का फैसला किया है और सभी नामों को दोबारा सरकार के पास भेजा है।'

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को आदेश, तीन हफ्ते के भीतर करें हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति

बता दें कि केंद्र ने कोलेजियम की ओर से भेजे गए 77 नामों की सूची में 34 नामों पर मुहर लगाई थी जबकि 43 नामों को यह कहते हुए वापस भेज दिया था इनके चयन में समान मानदंड का पालन नहीं हुआ है। इन जजों की नियुक्ति हाई कोर्ट में होनी है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट जजों की नियुक्ती में हो रही देरी पर सरकार को फटकार लगा चुकी है। सु्प्रीम कोर्ट ने यह तक कहा था कि कई अदालतों में पर्याप्त मात्रा में जज उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में क्यो न इन पर ताला लगा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने SC से कहा- जजों की नियुक्ति का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं

गौरतलब है कि सरकार और न्यायपालिका के बीच तकरार तब सामने आई थी जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग बनाने के सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था।

HIGHLIGHTS

  • जजों की नियुक्ति पर केंद्र और कोर्ट के बीच तकरार
  • कोर्ट ने गेंद वापस सरकार के पाले में फेंकी

Source : News Nation Bureau

High Court TS Thakur Supreme Court collegium system
      
Advertisment