Advertisment

प्रमोशन, ट्रांसफर और कॉलेजियम के सभी फैसले सुप्रीम कोर्ट की साइट पर होंगे अपडेट

पदोन्नति, ट्रांसफर और स्थायीकरण जैसी सभी जानकारी अब से सुप्रीम कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर डाली जाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रमोशन, ट्रांसफर और कॉलेजियम के सभी फैसले सुप्रीम कोर्ट की साइट पर होंगे अपडेट

सुप्रीम कोर्ट

Advertisment

सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने एक अभूतपूर्व फैसले में भविष्य में विभिन्न उच्च न्यायालयों और शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अपनी सिफारिशों को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है। 

कॉलेजियम ने तय किया है प्रमोशन, ट्रांसफर और स्थायीकरण जैसी सभी जानकारी अब से सुप्रीम कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर डाली जाएगी। ये फैसला 3 अक्टूबर को लिया गया है।

फ़ैसले में कहा गया है कि इसके बाद से कॉलेजियम सिस्टम के तहत जो भी फैसले लिए जाएं उनके कारण को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डाली जाए।

कॉलेजियम ने निर्णय लिया है कि वह उच्च न्यायालय और शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों को सिफारिश करने के कारणों को भी सार्वजनिक करेगा। 

कॉलेजियम ने यह भी निर्णय लिया है कि वह उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के नामों की सिफारिश नहीं करने के कारणों को भी सार्वजनिक करेगा।

GST काउंसिल की बैठक: इस बार कुछ भी महंगा नहीं, 27 आइटम्स के घटाए गए दाम

जब केंद्र सरकार को हाई कोर्ट बेंच में चल रहे किसी केस की शुरुआती प्रगति को लेकर सिफारिश भेजी जाती है या हाई कोर्ट में किसी जज की स्थायीकरण, हाई कोर्ट के जज की पदोन्नति, हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस या जज का तबादला और हाई कोर्ट में चल रहे मामले को सुप्रीम कोर्ट में लाने से संबंधित जानकारी वेबसाइट्स पर डालना होगा। क्योंकि हर मुद्दे पर कॉलेजियम सिस्टम अलग अलग तरीके से सोचती है।

इस प्रस्ताव में कहा गया है, 'इस प्रस्ताव के लाने का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि सिस्टम में पारदर्शिता और कॉलेजियम सिस्टम की गोपनियता बरकरार रह सके।'

वेबसाइट पर जो पहली जानकारी दी गई है उसमें तीन न्यायिक अधिकारी और एक ITAT (इनकम टैक्स अपेलैट ट्रिब्यूनल) के न्यायिक सदस्य की मद्रास हाई कोर्ट के जज की तोर पर नियुक्ति की जानकारी डाली गई है।

SC ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक जारी रखने वाली याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

इन सभी अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं- एस रामाथिलंगम (पुडुचेरी के मुख्य जज), आर थरानी (प्रिंसपल डिस्ट्रीक्ट जज, मदुरई), पी राजामणिकम (मद्रास हाईकोर्ट में प्रिंसिपल बेंच में रजिस्टरार) और वासुदेवन वी नादाथर (ITAT कोलकाता में न्यायिक सदस्य)

यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जयंत पटेल के इस्तीफे को लेकर तीव्र बहस चल रही है। जयंत पटेल ने अपना तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय किए जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति पटेल कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले थे, लेकिन उनका वहां से स्थानांतरण कर दिया गया। 

कॉलेजियम प्रणाली के आलोचक कहते हैं कि न्यायाधीशों के चयन की इस पद्धति में पारदर्शिता नहीं होती है और कभी-कभी यह कुछ सदस्यों की सनक और कल्पना के अनुसार काम करती है।

जब अपनी तारीफ से फुर्सत मिल जाए तो पीएम बताएं कि चीन ने फिर क्यों शुरू किया सड़क निर्माण: राहुल

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Collegium decides to upload its decisions on website
Advertisment
Advertisment
Advertisment