एसएससी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 12 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा था।
केंद्र सरकार ने इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया और कहा कि सीबीआई को पहले ही इस मामले की जांच 4 मार्च को सौप दी गई है।
केंद्र ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए 8 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके तहत SSC के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचर पर प्राथिमिकी (PE) दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह से मिलेंगे राजभर, मुलाकात से दूर होगी नाराजगी !
गौरतलब है कि एसएससी अभ्यर्थियों की शिकायत पर 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में धांधली को लेकर जांच का आदेश दिया था।
जस्टिस आर. के. अग्रवाल और जस्टिस ए. एम. सप्रे की पीठ ने वकील मनोहर लाल शर्मा द्वारा दायर इस जनहित याचिका की सुनवाई की।
न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका पर 12 मार्च को नोटिस जारी किए बगैर केन्द्र से जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें: SC/ST एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Source : News Nation Bureau