SSC पेपर लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने की जांच की मांग वाली याचिका खारिज, CBI जांच पर जताया भरोसा

एसएससी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SSC पेपर लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने की जांच की मांग वाली याचिका खारिज, CBI जांच पर जताया भरोसा

SSC पेपर लीक मामला

एसएससी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 12 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा था।

Advertisment

केंद्र सरकार ने इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया और कहा कि सीबीआई को पहले ही इस मामले की जांच 4 मार्च को सौप दी गई है।

केंद्र ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए 8 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके तहत SSC के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचर पर प्राथिमिकी (PE) दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह से मिलेंगे राजभर, मुलाकात से दूर होगी नाराजगी !

गौरतलब है कि एसएससी अभ्यर्थियों की शिकायत पर 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में धांधली को लेकर जांच का आदेश दिया था।

जस्टिस आर. के. अग्रवाल और जस्टिस ए. एम. सप्रे की पीठ ने वकील मनोहर लाल शर्मा द्वारा दायर इस जनहित याचिका की सुनवाई की।

न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका पर 12 मार्च को नोटिस जारी किए बगैर केन्द्र से जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें: SC/ST एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Staff Selection Commission Supreme Court SSC Paper Leak Case
      
Advertisment