New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/10/Supreme-Court-34.jpg)
जगन्नाथ मंदिर में पुलिसवाले जूते और हथियार के साथ नहीं करेंगे प्रवेश -सुप्रीम कोर्ट
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जगन्नाथ मंदिर में पुलिसवाले जूते और हथियार के साथ नहीं करेंगे प्रवेश -सुप्रीम कोर्ट
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कतार के विरोध में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सख्ती दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिसकर्मी को हथियार और जूते के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही ओडिशा सरकार को 2 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट फाइल करने को कहा है.
Supreme Court has said that policemen should not enter Puri Jagannath temple armed&wearing shoes, also asked Odisha govt to file response in 2 weeks. SC also took into note the violence that had broken out during a protest against the introduction of a queue system for devotees. pic.twitter.com/UrkYgjkBor
— ANI (@ANI) October 10, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही भक्तों के लाइन में हुए हिंसा पर भी गौर किया. पटनायक सरकार ने न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ को बताया कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में हुई हिंसा के सिलसिले में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वहां स्थिति नियंत्रण में है.
दरअसल, 3 अक्टूबर से जगन्नाथ मंदिर में कतार प्रणाली को प्रयोगात्मक आधार पर शुरू किया गया था. इसके विरोध में एक सामाजिक संगठन ने 12 घंटे का बंद बुलाया था. इस दौरान हिंसा में 9 पुलिसवाले जख्मी भी हो गए थे. हिंसा के बाद मंदिर प्रशासन के मुताबिक कतार लगाकर दर्शन करने की व्यवस्था लागू करने से पहले समीक्षा की जाएगी.
और पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के 9 परिसरों पर सीलिंग के आदेश जारी किए
Source : News Nation Bureau