Advertisment

क्या चुनाव आयोग को मिले पार्टियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार देने पर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
क्या चुनाव आयोग को मिले पार्टियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार देने पर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।

कोर्ट ने इस बारे में दायर याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। 

अभी चुनाव आयोग पार्टियों को रजिस्टर्ड तो करता है, लेकिन उनकी मान्यता रद्द करने का अधिकार उसे नहीं है।

सजायाफ्ता लोगों के पार्टी पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने पर विचार नही

हालांकि बीजेपी नेता अश्विनि उपाध्याय की ओर से दायर याचिका में सजायाफ्ता लोगों को किसी पार्टी का पदाधिकारी बनने से रोकने की भी मांग की गई थी।

याचिका कर्ता की ओर से पेश हुए वकील सिद्धार्थ लूथरा ने दलील दी, कि अगर किसी व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर उसके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है तो उसे राजनीतिक पार्टी में किसी पद पर बने रहना भी तर्क संगत नहीं है।

पटाखा बैन की मांग वाली याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस

याचिका में कई ऐसे राजनेताओं के नाम का ज़िक्र किया था, जिनके खिलाफ़ आपराधिक मुकदमा लंबित रहने के बावजूद वो पार्टी में ऊंचे पदों पर आसीन है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप किसी को किसी राजनैतिक पार्टी के जरिये अपने विचार रखने से कैसे रोक सकते है। 

चुनाव आयोग को स्वायत्त बनाने पर एजी से सलाह मांगी

इसके साथ ही चुनाव आयोग को स्वायत्त बनाने को लेकर दायर एक दूसरी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल से भी राय मांगी है।

यह याचिका भी बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि अभी चुनाव आयोग अपने खर्च के लिए सरकार पर निर्भर है। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, सीएजी की तरह उसके लिए भी अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए।

रिश्वत मामला: SC ने फिर खारिज की जांच के लिए SIT की मांग वाली याचिका

इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि चुनाव आयुक्तों के पद को मुख्य चुनाव आयुक्त जैसा संरक्षण मिलना ज़रूरी है। अभी मुख्य चुनाव आयुक्त को यह अधिकार हासिल है कि वो चुनाव आयुक्तों को हटाने की सिफारिश कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • SC सुनेगा EC को राजनीतिक पार्टियों को रद्द करने का अधिकार देने वाली याचिका 
  • केंद्र सरकार ने इस मामले में मांगा जवाब, क्या दिया जाए अधिकार
  • सजायाफ्ता लोगों को किसी पार्टी का पदाधिकारी बनने से रोकने की भी है मांग

Source : News Nation Bureau

Supreme Court election commission modi govt
Advertisment
Advertisment
Advertisment