सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जोसेफ की नियुक्ति को लेकर सीजेआई से मिलेंगे

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम सहित न्यायाधीश उत्तराखंड के न्यायाधीश रह चुके जोसेफ को वरिष्ठता क्रम में नंबर तीन पर रखे जाने से नाखुश हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जोसेफ की नियुक्ति को लेकर सीजेआई से मिलेंगे

न्यायाधीश दीपक मिश्रा और जस्टिस के एम जोसेफ (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस के एम जोसेफ की सर्वोच्च अदालत में नियुक्ति के वरिष्ठता क्रम के मुद्दे पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम सहित न्यायाधीश उत्तराखंड के न्यायाधीश रह चुके जोसेफ को वरिष्ठता क्रम में नंबर तीन पर रखे जाने से नाखुश हैं।

Advertisment

वह वरिष्ठता के क्रम में इंदिरा बनर्जी, विनीत शरण के बाद तीसरे स्थान पर हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनकी संस्तुति पहले ही कर दी थी। 

तीनों न्यायाधीश मंगलवार को शपथ लेंगे।

और पढ़ें- 35A की वैधता पर आज SC में होगी सुनवाई, आर्टिकल के समर्थन में जम्मू-कश्मीर बंद

शीर्ष न्यायालय के कॉलेजियम ने जोसेफ के नाम की संस्तुति जनवरी में ही कर दी थी, जिसे बाद में 17 जुलाई को दोहराया गया। कॉलेजियम ने जोसेफ को सबसे अधिक योग्य एवं सक्षम न्यायाधीश बताया था।

Source : IANS

Uttarakhand Chief justice Sc judges appointments Supreme Court CJI appointment K M Joseph Justice joseph SC Justice Joseph who is justice joseph SC collegium system justice KM joseph elevation
      
Advertisment