दिल्ली-NCR की गाड़ियों पर लगेंगे रंगीन स्टीकर , केंद्र की योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

पेरिस में अपनाये गए मॉडल की तर्ज पर अब दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों पर रंगीन स्टीकर लगेंगे।

पेरिस में अपनाये गए मॉडल की तर्ज पर अब दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों पर रंगीन स्टीकर लगेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR की गाड़ियों पर लगेंगे रंगीन स्टीकर , केंद्र की योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

गाड़ियों पर लगेंगे रंगीन स्टीकर

पेरिस में अपनाये गए मॉडल की तर्ज पर अब दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों पर रंगीन स्टीकर लगेंगे। बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना पर मुहर लगा दी है। इस योजना के तहत पेट्रोल, सीएनजी और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर अलग-अलग रंग के स्टिकर लगाए जाएंगे। CNG गाड़ियों पर नीला और डीजल गाड़ियों पर नारंगी स्टीकर लगाए जाएंगे। इन स्टीकर पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तारीख भी लिखी होगी। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के इस सुझाव को हरी झंडी दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मैदान बी लोकुर की अगुआई बेंच ने इसे मंजूरी दी। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को 30 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में वाहनों के लिए रंगीन स्टिकर लगाने के प्रस्ताव को लागू करने के लिए कहा है। कोर्ट का कहना है कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए हरे रंग के स्टीकर पर भी विचार किया जाये।

एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर रोक लगा दी है।  केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अडिशनल सॉलिसिटर जनरल ए. एन. एस. नादकर्णी पेश हुए थे। अडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही विचार कर कोर्ट को अवगत कराएगी।

और पढ़ें:  डोकलाम सीमा विवाद के एक साल बाद चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ, लद्दाख में 400 मीटर अंदर तक पहुंचे

इस स्टीकर की मदद से 15 साल पुरानी पेट्रोल की और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को आसानी से पहचाना जाएगा। केंद्र ने कहा है पेरिस में इसी तरह 6 वर्गों के अलग-अलग स्टीकर बनाए गए हैं। यह स्टीकर गाड़ी  की  विंड स्क्रीन पर ऊपर बाईं ओर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court vehicles Delhi NCR stickers
Advertisment