बिहार में शराब उत्पादक कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दूसरे राज्यों में दी निर्यात की छूट

बिहार में सुप्रीम कोर्ट से शराब उत्पादक कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों को शराब के पुराने स्टॉक दूसरे राज्यों में निर्यात करने की छूट दे दी है।

बिहार में सुप्रीम कोर्ट से शराब उत्पादक कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों को शराब के पुराने स्टॉक दूसरे राज्यों में निर्यात करने की छूट दे दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बिहार में शराब उत्पादक कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दूसरे राज्यों में दी निर्यात की छूट

बिहार में सुप्रीम कोर्ट से शराब उत्पादक कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों को शराब के पुराने स्टॉक दूसरे राज्यों में निर्यात करने की छूट दे दी है।

Advertisment

गुरूवार को इस मामले की सुनवाई करने के दौरान कोर्ट ने कहा कि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को नष्ट कर दिया जाए और स्टॉक में पड़े पुराने माल को उत्पादक बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में निर्यात कर सकेंगे। लेकिन कोर्ट ने इसके लिये कंपनियों को 31 जुलाई तक का समय दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें इससे ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा।

इससे पहले बिहार के गोदामों में रखी 200 करोड़ की शराब के स्टॉक के मामले में बिहार सरकार ने विरोध जताया था।

और पढ़ें: LIVE: राज्य के गृहमंत्री ने माना पुलिस की गोलियों से हुई है किसानों की मौत, बाइक से मंदसौर जा रहे हैं राहुल

सरकार ने शराब की स्टॉक की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च बताने के साथ ही शराब के स्टॉक को कानून-व्यवस्था के हिसाब से भी नुकसानदेह करार दिया था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Bihar Liquor Ban manufacturers to export liquor
Advertisment