सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी को राजनीति से ऊपर उठकर मामले को सुलझाने की सलाह दी है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में अध्यादेश, सेवा और डीईआरसी की नियुक्ति मुद्दे पर सुनवाई हुई. इस दौरान चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना को आपसी विवाद बंद करने और राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है. CJI ने साफ शब्दों में कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर दोनों पदाधिकारी एक साथ बैठकर मनमुटाव और मतभेद को क्यों नहीं सुलझा लेते. संवैधानिक पदाधिकारियों को इसका समाधान निकालना चाहिए.
सीएम और LG साथ बैठकर करें फैसला- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष के नाम पर भी फैसला करने की सलाह दी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की पीठ ने कहा कि सीएम और LG साथ बैठकर नियुक्ति पर फैसला क्यों नहीं कर लेते हैं . यह दोनों एक साथ बैठे और DERC चेयरमैन के लिए तीन नाम पर चर्चा करें. उसमें से एक को इसकी जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau